Invalid slider ID or alias.

आकोला में निकली गणगौर की सवारी।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। आकोला में निकली गणगौर की सवारी। धार्मिक एवं आस्था का पर्व गणगौर धूमधाम से मनाया गया। नवनियुक्त नगरपालिका द्वारा पहलीबार दो दिवसीय गणगौर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कस्बें के सदर बाजार स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से महिलाओं ने ईशर गणगौर की सवारी निकाली गई। लाल चुन्दड़ी की साड़ी व ओढ़नी पहने व सोलह श्रृंगार से सजी धजी महिलाएं सदर बाजार स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची, मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद बैंडबाजों डिजे के साथ ईशर – गणगौर की सवारी के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा के दौरान डीजे पर ‘ ईसर जी म्हारा जयपुर जाज्यो सा, जयपुर सूं ल्याज्यो तारारी चुनरी जैसे कर्ण प्रिय संगीत बज रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे नगरपालिका महिलाओं ने अपने सिर पर ईशर – गणगौर को उठा रखा था। महिलाए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। गणगौर की सवारी कस्बें के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुई। धार्मिक एवं आस्था का पर्व गणगौर धूमधाम से मनाया गया।

Don`t copy text!