सिरोही-नामदेव छिपा समाज द्वारा भाजपा आबू पर्वत के नव नियुक्त अध्यक्ष चौहान का स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
माउंट आबू। नव नियुक्त अध्यक्ष को समाज बंधुओं द्वारा साफा माला पहनाकर भाजपा पदाधिकारीओ के साथ स्वागत किया गया। सर्व प्रथम संत नामदेव महाराज व विठ्ठल भगवान को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा पदाधिकारी मांगीलाल काबरा, छोटेलाल चौरासिया, अजित सिंह, सलिल कालमा, प्रमोद व्यास , शैतान सिंह, सुरेन्द्र गिरी, शंकरलाल खंडेलवाल का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर अक्षय चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में ये पल सबसे अनमोल होते है जब उसका समाज उसका सम्मान करे मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष का दायित्व दिया है में भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हु एवं सभी समाज बंधुओं का भी आभार प्रकट करता हूं कि मुझे ये सम्मान दिया।
अक्षय चौहान के नगर अध्यक्ष बनने पर मातृ शक्ति द्वारा तिलक कर स्वागत किया गया। मंच संचालन भंवर लाल पराड़िया द्वारा किया गया।
समाज के अशोक वर्मा ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे समाज में से आज भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए चयन हुआ है।
इस अवसर पर समाज के भूराराम, मंशाराम, हिम्मत टेलर, मीठालाल, मुकेश, जितेंद्र पराडिया, रमेश परिहार, लक्ष्मण, मनीष सोलंकी, मगनलाल, चंपाराम, संजय,रमनलाल, रमेश, कैलाश, धनराज सहित समाजबंधु मौजूद रहे।