वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।सुमित सम्बरीया ने बताया स्वामी राधा चरणदास महाराज (व्रन्दावन वाले) द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 3.30 बजे से साय 6.30बजे तक का है और कथा 5अप्रेल 2025 तक गांधीनगर में की जाएगी।
कथा वाचक स्वामी राधा चरणदास जी आज भक्तों को श्रीमद्भागवत का महत्व बताया औऱ इस तरह के आयोजन समाज मे सबके सहयोग से होते रहने चाहिए। भागवत कथा में पंडित भूपेन्द्र, ओमप्रकाश सहयोग के लिए व्रन्दावन से पधारे है।
एवं स्थानीय कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल, पवन मोयल, सुमित सम्बरीया, मदन सिंह चौहान एवं समस्त भक्तगण सहयोग कर रहे हैं।