Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-गणगौर माता की शोभायात्रा निकाली।

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।क्षेत्र के गांवो, कस्बो व उपखंड मुख्यालयो पर दो दिवसीय गणगौर माता का पर्व, मेला एवं शोभायात्रा कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हुआ, मुख्य आयोजन बौंली उपखंड मुख्यालय के नगर पालिका कार्यालय से पूर्व अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी व क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने गणगौर माता की विशेष पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया, शोभायात्रा निवाई रोड, आजाद चौक, सदर बाजार, जगत शिरोमणि जी रोड से छोटा बाजार होते हुए वापस नगर पालिका कार्यालय पहुंची, जहां पर सभी श्रद्धालुओं ने मेला आयोजन का लुफ्त उठाया।

Don`t copy text!