Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-जीतो लेडिज़ विंग की फीमेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न।

 

वीरधरा न्युज। भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल।

भीलवाड़ा। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) भीलवाड़ा चेप्टर महिला विंग द्वारा फीमेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28, 29 व 30 मार्च 2025 को स्2ब् जूनियर कॉलेज में आयोजित किया गया। जीतो लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन नीता बाबेल ने बताया जीतो लेडीज विंग का क्रिकेट मैच न केवल खेल भावना का रहा बल्कि महिलाओं की शक्ति और समर्पण का भी प्रतीक रहा। यह सिद्ध भी किया कि महिलाएं हर क्षेत्र में निपूर्ण और परिपक्व है। तीन दिवसीय आयोजन में महिला शक्ति ने क्रिकेट का कौशल भी खूब दिखाया। इस टूर्नामेंट मे प्लैटिनम पैंथर-नीता बाबेल, रॉयल टाईगर-नीतू चोरड़िया, ब्ल्यू व्हेल-महेंद्र नाहर, रेड ड्रैगन-आयुषी लुहाड़िया, टर्किश टर्टल-दिव्यम बाबेल, स्पाइसी लायन-सुशील सुराणा टीम एवं टीमों के स्पॉन्सर के रूप मे रहे। चीफ सेक्रेटरी अर्चना पाटौदी, राजस्थान की स्पोर्ट्स कन्वीनर मनीषा मेहता, भीलवाड़ा की स्पोर्ट्स कन्वीनर स्वीटी नैनावटी, को कन्वीनर अंकिता भूरा एवं अम्पायरके रूप मे सलीम सर, माया मेडम, कमेंटेटर मनोज सोनी पूरा सहयोग रहा। 6 टीम द्वारा 9 मैच खेले गए। ब्लू व्हेल्स ने 10 ओवर में 107 रन और 3 विकिट और प्लेटिनियम पैंथर के 7 ओवर में 109 रन और 3 विकिट से जीत हासिल की। जिसमे प्लैटिनम पैंथर की टीम गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया, उनकी कप्तान मनीषा मेहता रही फर्स्ट रनर अप सिल्वर मेडल आई ब्लू व्हेल्स द्वारा प्राप्त किया गया, उसकी कप्तान अंकिता भूरा रही। टर्किश टर्टल की कप्तान सुमता जैन की टीम ने सेकंड रनर अप ब्राउंज मेडल हासिल किया। रेड ड्रैगन की कप्तान डिंपल पितलिया, स्पाइसी लॉइन की कप्तान श्रद्धा खटवड़, रॉयल टाइगर की कप्तान स्वीटी नैनावटी की टीमों को भीलवाड़ा चौप्टर के चेयरपर्सन मीठा लाल सिंघवी और जीतो अपेक्स के महावीर सिंह चौधरी, निश्चल जैन, निशांत जैन, सम्पत जैन, चीफ़ सेक्रेटरी मनीष कुमार शाह, कोषाध्यक्ष प्रतीक कावडिया, त्रिलोक छाबड़ा, सुशील डांगी, राजेंद्र गोखरू, लेडीज़ विंग के कन्वीनर महेंद्र नाहर, महावीर कुमार बाबेल, विनोद सिंघवी, ललित डोशी, संतोष देवी सिंघवी, संगीता बाबेल,पुष्पा गोखरू, कमला चौधरी, बलवीर चोरड़िया, यूथ विंग चेयरमेन सिद्धार्थ अजमेरा, सिद्धार्थ कावड़िया, अभिषेक खजांची द्वारा सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया। साथ ही पूरी सीरिज में बेस्ट बैटर प्लेटिनम पैंथर की शिवानी जैन को 144 रन, बेस्ट बॉलर प्लेटिनम पैंथर की रजनी सिंघवी ने 3 विकिट लिए, वूमेन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब प्लेटिनम पैंथर की शिवानी जैन को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सुनील नाहर, नवीन बागरेचा, ललित कुमार बाबेल, नरेश पाटोदी, साहिल बाबेल, सुनीता डांगी, सरिता शाह, प्रमिला गोखरू, सुनीता झामड़, रश्मि लोढ़ा, मंजू खटवड़, पलक भड़क्तिया, सोनल जैन, प्रीति जैन, याचिका चौधरी, दीप्ति अजमेरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!