Invalid slider ID or alias.

मंगलवार को आयोजित होगा नव वर्ष बधाई एवं होली मिलन समारोह विधायक आक्या ने टीम के साथ लिया तैयारियों का जायजा।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडगढ़। मंगलवार को सायंकालीन चित्तौड़गढ़ चामटी खेडा चौराहा स्थित भरत बाग में नव वर्ष बधाई एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी को लेकर सोमवार को विधायक आक्या द्वारा टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं पदाधिकारीयों को अलग-अलग दायित्व प्रदान किये गये।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह खोर, पुर्व युआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पुर्व सभापति भरत जागेटिया, भंवर सिंह खरडीबावडी, नन्दकिशोर कोठारी, तेजपाल रेगर, शेलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, प्रवीण सिंह राठौड़, नवीन पटवारी, पवन आचार्य, दिनेश शर्मा, रामेश्वर धाकड, शिवराज सिंह बैजनाथिया, नरेश जाट, बालकिशन भोई, विश्वनाथ टांक, आदित्यवीर सिंह घटियावली, कमलेश आमेरिया, रामप्रसाद बगेरवाल, फतेहलाल भडकत्या, राजन माली, दिनेश चतुर्वेदी, रवि विराणी, विनित तिवारी, शिवशंकर मेनारिया, चुन्नी लाल माली, अनिल मीणा, राजकुमार तोलम्बिया, गोपाल जाजू, जगदीश मण्डोवरा, प्रदीप बोहरा, मोनू सलुजा, अशोक रायका, दीपक वर्मा, नन्दलाल रेगर, जगदीश वैष्णव, अनिल तम्बोली, गणेश प्रजापत, भागीरथ मालवीय, उपस्थित रहे।

Don`t copy text!