वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। हिंदू नववर्ष का आगमन वर्ष प्रतिपदा को विशाल हिंदू सेना के तत्वावधान में जोर शोर से मनाया गया।
जानकारी देते हुए किशन लाल ओड़ ने बताया कि नववर्ष प्रतिपदा पर रविवार को बिरला हॉस्पीटल चौराहे पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः राहगीरों का तिलक लगा कर स्वागत किया और नीम, काली मिर्च, मिश्री का प्रसाद बांटा। शाम को बिरला हॉस्पीटल चौराहे को भगवा ध्वज से सजाया। रात्री में 1101 दीपक जलाये तथा प्रभु श्रीराम की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा खिला कर गो सेवा की।
कार्यक्रम में जमनालाल ओड़, भूपेश शर्मा, कन्हैयालाल मेघवाल, बबलू ओड़ सहित विभिन्न संगठनों के महिला, पुरुष, युवा उपस्थित रहे।