Invalid slider ID or alias.

पँचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संग ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन,स्वागत किया।

 

वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव आमेट।

राजसमन्द। जिले के आमेट पँचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ आमेट राजसमन्द ने जिला अध्य्क्ष राकेश पालीवाल के सानिध्य में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को पँचायत शिक्षक विद्यालय सहायको की स्थाईकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया और संघ स्तर पर पगड़ी पहनाकर ओर जयसिंह श्याम भगवान की छवि भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता दिनेश चंद्र पारीक ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट सत्र 2025 -2026 तक शिक्षकों सहायको के संविदा रूल्स 2022 के तहत संविदा पदों को स्थाई पदों में सृजित करने में अनुभव में 2 वर्ष की छुट बढ़ाया गया जिसके आदेश जल्द से जल्द जारी हो जिससे शिक्षकों व सहायको को राहत मिल सके। आमेट ब्लॉक अध्य्क्ष गोपाल कीर ने मांग की सरकार विद्यालय सरकार विद्यालय सहायको की लाइब्रेरियन डिग्री व सीपीएड व बीपीएड की डिग्रियां जोड़कर पँचायत शिक्षक पद पर समायोजन करे। जिला अध्य्क्ष राकेश पालीवाल ने विधायक से मांग की शिक्षकों व विद्यालय सहायको के संविदा पदों को स्थाई पदों में परिवर्तित करके स्थाई रोजगार दिया जाए।
उक्त मांगो पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने सकारात्मक आस्वासन दिया की आप की स्थाईकरण की मांग जल्द पूरी होगी और आपके संग के प्रतिनिधमंडल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से जयपुर में मिलवाने की बात कही।
इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष राकेश पालीवाल,जिला प्रवक्ता दिनेश चंद्र पारीक ,आमेट ब्लॉक अध्य्क्ष गोपाल कीर, आमेट ब्लॉक उपाद्यक्ष नवनीत सिंह,आमेट ब्लॉक प्रवक्ता शिखा राव, कुंभलगढ़ से जगदीश बुनकर, मदन गुर्जर,बलवंत सिंह नवनीत सिंह,तेजपाल सिंह मदन गुर्जर ,परेश पारीक, सोहन लाल गुर्जर ,शम्भू लाल सरगरा सहित शिक्षक सहायक उपस्थित थे।

Don`t copy text!