एमपी के रतलाम जिले से मंदिर से आभूषण चोरी में वांछित जिले का स्थाई वारंटी व अन्य चार आरोपी गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एमपी के रतलाम जिले के ताल स्थित मनुनिया महादेव मंदिर में चोरी के मामले में वांछित जिले का स्थाई वारंटी एवं लूट के मामले में स्थाई वारंटी एक अन्य आरोपी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की अधिक से अधिक धरपकड व गिरफतार करने की कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानिस्टेबल ज्ञानप्रकाश, शिशपाल, देवेंद्र, वीरेंद्र व चेतन द्वारा कोतवाली निम्बाहेड़ा के डकैती व अवैध हथियार के मामले में कोर्ट से स्थाई वारंटी रतलाम के ताल स्थित मंदिर चोरी में वांछित आरोपी निम्बाहेड़ा के अम्बानगर निवासी 30 वर्षीय पूरण नायक पुत्र उदयलाल नायक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। कोतवाली निम्बाहेड़ा के 2015 के लूट का मामले में स्थाई वारंटी निम्बाहेड़ा के अम्बानगर निवासी 38 वर्षीय रूपसिंह पुत्र अमर सिंह राजपुत को उसके घर अम्बानगर से गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार कस्बा निम्बाहेडा मे २ाांति भंग के आरोप मे तीन गैर सायलान निम्बाहेड़ा के नया बाजार निवासी 28 वर्षीय राजेश आशर्मा पुत्र प्रहलाद आशर्मा तेली, भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ निवासी 20 वर्षीय चांदमल कीर पुत्र कन्हैया लाल कीर व निम्बाहेड़ा के सुभाष चौक निवासी 39 वर्षीय रवि तेली पुत्र बंशीलाल तेली को गिरफतार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफतार आरोपी पूरण नायक के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मंदिरो मे चोरी के मुकदमा दर्ज है। मध्यप्रदेष और अन्य सीमावर्ती राज्यो मे मंदिरो मे चोरी के प्रकरणो मे वांछित चल रहा है।