वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने अवैध डोडा चूरा पाउडर जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के मार्गदर्शन में की गई।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), कोटा सेल के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने 28.03.2025 को मोरवन टोल- लक्ष्मीपुरा गाँव के पास, तहसील- डुंगला जिला-चित्तौड़गढ़ में एक निजी बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को रोका और उसकेे बैग में से 14.020 किलोग्राम वजन का सेमी क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर जब्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ससीबीएन को एक गुप्त सूचना मिली कि साठोला, तहसील- छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) राजस्थान का एक तस्कर साठोला (प्रतापगढ़) से उदयपुर निजी सोना बस में अवैध सेमी क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर लेकर जा रहा है और वह उक्त डोडा चूरा पाउडर जोधपुर के एक तस्कर को सौंपेगा। सीबीएन कोटा सेल के अधिकारियों की एक गश्त और जांच टीम गठित की गई और 28.03.2025 को रवाना किया गया और संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और जांच के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया और बस में अच्छी तरह से तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप दो बैग में 14.020 किलोग्राम अवैध सेमी क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पाउडर को जब्त कर लिया गया है और जब्ती मामले में और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच प्रकिया जारी है