वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। गौ सेवा समिति द्वारा नवसम्वतसर 2082, श्रीकृष्ण महावीर गोपाल गौशाला आकोला में गौमाता को 3 क्विंटल से अधिक की लापसी एवं हरे रजके का भोग लगाकर हर्षोल्लास से मनाया गया।इस मौके पर नगर की महिलाओं एवं पुरुष गौभक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गौ सेवा समिति के नितिन पोखरणा ने बताया कि समिति पिछले 15 महीनों से ही सक्रिय है और जनसहयोग से गौशाला में 5 लाख से ज्यादा का कार्य करवा चुके है और डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि पोते पड़ी है। समाजसेवी एवं सेवानिवृत शिक्षाविद किशनलाल छिपा एवं गोपाल तेली ने बताया कि निर्माण संबंधी कुछ कार्यों के प्रस्ताव समिति ने ले रखे है जिन्हे शीघ्र ही सम्पादित करने है। गौसेवा में महंत बजरंगदास, सुरेशचंद्र मेहता, राजकुमार राजन, अनिल सहलोत, रमेश मालीवाल, राजकु आचार्य, प्रेमशंकर यादव, अर्जुन लोहार, खुमाण माली, शंकर साहू, बसन्तिलाल टेलर, ललित हिंगड़, सोहन प्रजापत, भरत वैष्णव, अर्जुन माली आदि एवं चारभुजा मंदिर महिला मंडल एवं चन्दनबाला महिला मंडल उपस्थित थे।