वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला।आकोला में सोमवार को महिलाओं द्वारा गणगौर की सवारी निकाली जाएगी।
नवनियुक्त नगरपालिका द्वारा पहली बार गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन माँ गौरा व ईशरजी की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर थे। अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन तारा मालीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि मीनाक्षी राणावत, कपासन नगरपालिका अध्यक्ष मंजु सोनी, राशमी महिला मंडल अध्यक्ष ब्रजलता सुखवाल, रीना छीपा, सीमा चपलोत सहित हर समाज की महिलाओं ने समरोह में भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आने वाले को पुरूस्कृत किया गया। सोमवार को सदर बाजार स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद बैंडबाजों डिजे के साथ ईशर – गणगौर की सवारी निकाली जाएगी जो गणगौर की सवारी कस्बें के प्रमुख मार्गों से होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंच कर सम्पन्न होगी।