भीलवाड़ा-हनुमान भक्त मंडल, विद्युत नगर बस्ती द्वारा किया सामुहिक कन्या पूजन, उपहार भेंट कर लिया आशीर्वाद।
वीरधरा न्युज।भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाड़ा। नवरात्री के पावन पर्व को लेकर हनुमान भक्त मंडल, विद्युत नगर बस्ती द्वारा संत नामदेव भवन में प्रातः 10.15 बजे सर्व हिंदू समाज की 201 कन्याओं का पूजन किया गया। हनुमान भक्त मंडल के संयोजक आशीष झंवर और सक्रिय कार्यकर्ता सुरेंद्र बुलिया ने बताया की आज के बदलते वातावरण में नव पीढ़ी को हमारे धर्म संस्कृति, आस्थाओं, परंपराओं से भावनात्मक रूप से जोड़े रखने के लिए और साथ ही समाज में मातृशक्ति के प्रति ठीक दृष्टि, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के भाव रखने हेतु यह कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम के निमित विद्युत नगर बस्ती में 4 टोलिया बनाकर प्रत्येक परिवार से संपर्क संपर्क कर 5 से 10 वर्ष की कन्याओं की सूची बनाई गई। 9 – 9 कन्याओं के 22 ग्रुप बनाकर अर्धमंडल में बैठाकर पंडित जी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया। सर्वप्रथम कन्याओं के चरण धोकर, तिलक मोली बांधकर चुनरी औढ़ाकर और उपहार देकर सामूहिक पुजन कर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का आशिर्वाद प्राप्त किया। अंत मे शक्ति स्वरूपा दुर्गामाता की सामूहिक महाआरती की गई उसके बाद सभी को अल्नाहार कराया गया।
संयोजक आशीष झंवर ने बताया की हनुमान भक्त मंडल द्वारा पूरी बस्ती को पर्यावरण शुद्ध बनाए रखने के लिए कार्यक्रम में प्लास्टिक का शत प्रतिशत उपयोग नहीं किया गया और पूरी बस्ती को भी संदेश दिया गया की प्लास्टिक का उपयोग न करे। यह सामूहिक कार्यक्रम को पिछले 3 वर्षों से करते आ रहे है, जिसमें समाज के हर वर्ग के भक्त कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा प्रदान करते हैं। हनुमान भक्त मंडल के सह संयोजक अमित सेन ने सभी आगंतुक महानुभावो एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे कन्हैया लाल चौहान, सुरेश चंद्र छापरवाल, शिव प्रकाश बुलिया, सत्य नारायण नथिया, राधेश्याम चंदेल, मुकेश गर्ग, रवि कुदाल, सुनील पांडे, प्रहलाद गर्ग, देवीलाल माली, राजेंद्र काल्या सहित हनुमान भक्त मंडल के कई सदस्यो व कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।