वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में एक श्रद्धालु ने 508 ग्राम चांदी का छत्र श्री शनिदेव को भेंट किया तीर्थ स्थल प्रबंध कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया की भीलवाड़ा जिले के गांव फलां रायपुर निवासी मदन सुथार की मनोकामनाएं पूरी होने पर शनिवार को श्री शनिदेव को 508 ग्राम चांदी का छत्र श्री शनिदेव को भेंट कर चढ़ाया। इस दौरान पुजारी श्याम गिरी लाल सिंह नारायण लोंदा बबूल ओड आदी मौजूद रहे।