वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास,@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। दिनांक 29 मार्च को शाम को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर खोहरी में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीना, बोली मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित बामनवास मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया गया और गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महेश चंद शास्त्री और सूरज मल वैष्णव ने बताया कि अभी नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया जा रहा है, जिसमें खोहरी गांव को नवीन गोठड़ा ग्राम पंचायत में जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है जो चार किलोमीटर दूर है और जो मित्रपुरा तहसील में आता है जबकि खोहरी अभी ग्राम पंचायत लाखनपुर में है जो बोली तहसील में आता है जो लाखनपुर से जीरो किलोमीटर की दूरी पर ही है लाखनपुर और खोहरी मौके पर गांव एक ही है और राजस्व रिकॉर्ड में नाम अलग अलग है। जिसको ग्रामीणों ने खोहरी को लाखनपुर पंचायत में ही रखने का ज्ञापन दिया।
साथ ही पिछले पांच साल से चलकर कोरोना काल में जयपुर से लाखनपुर रोडवेज बंद है और 15 दिन चलाकर फिर बंद कर दी गई है, उस रोडवेज को पुन प्रारंभ करवाने का भी ज्ञापन दिया।