वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। गिरवर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 120 वे एपिसोड का आयोजन आज हुआ।
जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम देशवासियों को नववर्ष व नवरात्रा की बधाई दी। पीएम मोदी ने आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व जल संरक्षण के बारे में बताया जिसके तहत अपने क्षेत्र में ऐसे तालाब ऐनिकट जिसमे जल भराव हो सकता है उनमें सफाई व संरक्षण करने का आव्हान किया। मोदी ने गर्मी के मौसम में सभी से घर के बाहर मटका रखने का आव्हान किया, पशु पक्षियों के लिये गर्मी में पेयजल हेतु व्यवस्था करने का आहवान किया। हाल ही हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। जोबी मैथ्यू की चिट्ठी के बारे में बताया व अपने संघर्ष के बारे में बताया दिल्ली में फिट इंडिया कार्निवल के बारे में बताया व जागरूकता फैलाने के बारे में बताया।