वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। मुदरला चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं नवसंवत्सर मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला परिहार ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उसके बाद कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक बिशन सिंह ने भारतीय नववर्ष ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक महत्त्व बताया कि हम क्यों नववर्ष मानते है। इस अवसर पर कक्षा 9वी की छात्रा कालमी कुमारी, पार्वती कुमारी रिया कुमारी, निक्कू ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय की संस्था प्रधान उर्मिला परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति को जिसे हमने विस्मृत कर दिया उसे पुनः ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम युवा वर्ग को हमारी गौरवशाली एवं समृद्ध परंपरा ज्ञान करा सकेंगे इसलिए ऐसे कार्यक्रम निरन्तर होने चाहिए। कार्यक्रम के प्रभारी ने कार्यक्रम रूपरेखा सभी को बताई। कक्षावार टोलिया बनाई गई। जिसके प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमे मोरडु में व्याख्याता गणेश कुमार एवं मुदित आलिका, आवलीफली में मोहन पुरोहित एवं जसाराम पांचाल, क्यारा में किरण कुंवर, एवं बिशन सिंह, बाँधफली में यशवंत कुमार और कप्तान मीणा, राठौड़ फली और नेपाली कॉलोनी मे मीनाक्षी अरोड़ा ने घर घर जाकर सभी ग्रामवासियों के तिलक लगाया शुभकामनाएं दी, और सभी को इस अवसर पर घर पर 5 दीपक जलाने का आवहान किया। सभी ग्राम वासियों ने इस प्रकार के पहल की प्रशंसा की और हर वर्ष नववर्ष मनाने का संकल्प लिया। नववर्ष की इस टोली में क्यारा में कक्षा 11वी पूजा, सोनिया कक्षा 9वी की शिल्पा, लीला, मोरडू में कक्षा 11वी की दीपिका कुमारी कक्षा 9वी की काली, मोदनी, बबली, अंजू, मंजू, गुड़िया, आवलीफली में खेताराम सुरेश, कानाराम, अशोक, कालूराम, मुदरला में कक्षा 11वी की शिल्पा, भूरी, कंकु, सीमा, वहीं बाँधफली में डाया राम, मुकेश, प्रवीण, विनेश, अमरा राम ने सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। गांववालों ने इस कार्यक्रम मनाने हेतु विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।