उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की चित्तौड़गढ़ यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व।
वीरधरा न्यूज।चित्तौरगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने परिवार सहित 30 मार्च से 31 मार्च तक चित्तौड़गढ़ की यात्रा पर रहेंगी। उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
राज्यपाल अपने प्रवास के दौरान ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण करेंगी और प्रसिद्ध साँवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करेंगी। जिला प्रशासन के अनुसार, राज्यपाल की यात्रा को देखते हुए संबंधित विभागों को उनके कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।