वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने हाईवे पर तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 23 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एमपी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व अफिम तरकरी की रोकथाम हेतू जिला पुलिस को निर्देश दिये गये है। एएसपी सरिता सिंह निर्देशन में वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ़ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू निंरजन प्रताप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ़ के नैतृत्व में गठित टीम हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. डुंगर सिंह, भजन लाल, बलवत सिंह, हेमव्रत सिह व पृथ्वीपाल सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुवे हाईवे रोड़ पर ओछडी टोल के पास, निम्बाहेडा रोड पर सघन तलाशी के दौरान आरोपी लालु बागरी पुत्र कैलाश बागरी उम्र 22 साल निवासी सादलपुरा पिपलोदा थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एम.पी.) की तलाशी में कुल 23 किलो अवैध अफिम डोडाचूरा जब्त किया गया। अफिम डोडाचुरा की तस्करी करते हुवे आरोपी लालु बागरी को गिरफ्तार किया जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध अफिम डोडाचुरा के संबंध में गिरफ्तार आरोपी लालु बागरी से पुछताछ जारी है।