वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। आमथला गर्मी ऋतु से पहले जिला परिषद मद से स्वीकृत किए गए हैंड पंप जिसकी आज ग्राम पंचायत आमथला के गोलिया हनुमान मंदिर के पास विधि विधान से पूजा अर्चना करके हैंड पंप खोदने की शुरुआत की गई जिसमें जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल गिरवर मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा महामंत्री पुखराज अभिषेक आमथला सरपंच दिनेश कुमार पप्पू भाई लाला भाई समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे जिला परिषद सदस्य ने जिला प्रमुख का आभार व्यक्त किया जिले में विकास कार्य की रफ्तार तेज करने के लिए आबू रोड ब्लॉक में कुल 21 हेड पंप जिला परिषद मद से स्वीकृत किए गए।