Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-राजस्थान साप्ताहिक दिवस पर युवा रोजगार समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के मुख्य आतिथ्य में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित हुआ। जिसका राज्य स्तरीय समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रामलीला मैदान कोटा में हुआ। राज्य स्तरीय समारोह का विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में सजीव प्रसारण भी किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। युवाओं के रोजगार के सपनों को समयबद्ध भर्ती परीक्षा आयोजित कर पूरा किया जा रहा है। राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वहीं संकल्प पत्र में आमजन से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान 7 हजार 800 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए है। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिकों ने नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।

जिले में 156 युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र:

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नव नियुक्त कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा देश-प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने 30 मार्च को राजस्थान दिवस और नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, सीएमएचओं डॉ. अनिल जैमिनी द्वारा नवनियुक्त चयनित कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिनमें उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं सवाई माधोपुर में नव चयनित महिला पर्यवेक्षक संगीता खण्डेलवाल, नीलम कामिया, सीमा सक्करवाल, ज्योति चतुर्वेदी, सविता शर्मा, गीता सिंह, सुनिता वर्मा, काजल मीना, कान्ति मीना, राजकुमारी मीना, रीना मीना, अंकिता मीना, सपना मीना, माया मीना, बबिता मीना, मंजूलता मीना को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं चिकित्सा विभाग में मनीषा शर्मा, नीतू शर्मा को ए.एन.एम., मौसी बैरवा एवं ऋषिकेश मीना को नर्सिंग अधिकारी, हेमलता मीना एवं अतुल जैमिनी को फार्मासिस्ट के लिए नियुक्त पत्र सौंपे। वहीं लेखराज मीना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक तथा शंकर लाल मीना को उच्च शिक्षा में सहायक आचार्य सहित सवाई माधोपुर जिले के 156 नव चयनित युवाओं को नियुक्त पत्र वितरित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंच संचालन जुगराज बैरवा ने किया।
इस दौरान उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रियंका शर्मा, एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीणा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!