Invalid slider ID or alias.

प्रदेश से नियुक्त विधानसभा प्रभारी ओर पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने ली ग्रामीण मंडल क्षेत्र की बैठके।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क

चित्तोड़गढ़।राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संदीप पुरोहित की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्षों के आतिथ्य में मंडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
प्रवक्ता ने बताया की विजयपुर, बस्सी, पांडोली, घोसुंडा, भदेसर, सावा, अरनियापंथ, एराल में बैठको का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने अपने संबोधन में कहा है कि पुरानी बातो को भुलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी पंचायत राज चुनाव में लग जाए, विधानसभा चुनावों में ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को बढ़त मिली है उसे पंचायतराज चुनावों में बरकरार रखते हुए और बढ़ाना है आप लोग मजबूत होंगे तो पार्टी मजबूत होगी नेता आपको बनना है इसलिए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करे अशोक गहलोत सरकार में मेरे कार्यकाल में इतने विकास के कार्य हुए है जिससे आपको कभी नीचा नहीं देखना पड़ेगा कांग्रेस में कोई मनमुटाव और मतभेद नहीं है अगले पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मजबूती से मैदान में उतरे।
विधानसभा प्रभारी संदीप पुरोहित ने संबोधन में कहा कि चित्तौड़गढ़ में संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पदों से हटाएंगे ताकि सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं को संगठन में अहम पद दिए जा सकें। ब्लॉक स्तरीय एवं मंडल स्तरीय बैठकों से मिल रहे फीडबैक से पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले एवं संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारी की पहचान कर स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद पीसीसी को रिपोर्ट देंगे अन्य वक्ताओं ने पार्टी के एक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली पार्टी से बर्खास्त करने की मांग तक कर डाली जिस पर प्रभारी ने भावना को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, ग्रामीण संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी, महावीर सिंह डेलवास, अर्जुन रायका, राजदीप सिंह राणावत, सरपंच रविराज सिंह, दिनेश भोई, रतनलाल मीणा, गोरिलाल गुर्जर, रामलाल जाट सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!