Invalid slider ID or alias.

आकोला-लैण्ड रेवेन्यू इंसपेक्टर का सेवानिवृत्ति पर विदाई देकर जुलूस निकाला।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। लैण्ड रेवेन्यू इंसपेक्टर (आइएलआर) आकोला निवासी गोविन्द राम छीपा का गौरवमयी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति होने पर आकोला ग्राम वासियों द्वारा विदाई दी गई। लैण्ड रेवेन्यू इंसपेक्टर गोविन्दराम छीपा का कार्य से सेवानिवृत्त होने पर गांव में बैंड बाजे, डिजे के साथ जुलूस निकाल कर आकोला बसंत विहार वाटिका में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। तहसीलदार अपूर्व गौतम सहित स्टाफ के अलावा कई जनप्रतिनिधि अधिकारी वरिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। जुलुस व समारोह में दुकानदारों अन्य व्यापारी, अन्य ग्राम वासियों द्वारा लैण्ड रेवेन्यू इंसपेक्टर छीपा का फुलमाल, साफा पहनाकर भव्य स्वागत कर विदाई दी गई।

Don`t copy text!