वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। खेतो में लगे विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने वाली गैंग के सात सदस्यों को कपासन थाना पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार किया गया है। गैग द्वारा थाना कपासन, गंगरार, चन्देरिया, भूपालसागर, राशमी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल करने की वारदाते की गई हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 25 फरवरी को कपासन के जेईएन अमित कुमार वर्मा ने थाना कपासन क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर खेता में लगे विभाग के विधुत द्रास्फार्मरो अज्ञात बदमाशान रात्री के समय ट्रान्सफार्मरों में ड्रिल मशीन से छेद करके ऑयल चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट दी। जिस पर थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना कपासन के पूर्व प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे विद्युत ट्रांस्फार्मर ऑयल चोरी के आरोपी किशनलाल पुत्र गणेश भील निवासी सिंहपुर थाना कपासन, ओमप्रकाश पुत्र माधुलाल भील निवासी सिंहपुर थाना कपासन, उदयलाल पुत्र श्यामलाल भील निवासी सिंहपुर थाना कपासन, हजारी लाल पुत्र बगदीराम भील निवासी कांकरिया थाना कपासन, हकीम मोहम्मद पुत्र बशीर मोहम्मद निवासी सिंहपुर थाना कपासन, कालू पुत्र गमेर कालबेलिया निवासी गाडरी खेडा कालबेलिया बस्ती थाना चंदेरिया व विकास पुत्र गमेर कालबेलिया निवासी गाडरी खेडा कालबेलिया बस्ती थाना चंदेरिया को जिला कारागृह चित्तौडगढ़ से जरीये प्रोडक्शन प्राप्त किया जाकर पूछताछ के बाद गिरफतार किया गया। उक्त आरोपियों द्वारा थाना कपासन गंगरार, चन्देरिया, भूपालसागर, राशमी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से विधुत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल करने की वारदात करना कबूल किया। आरोपियों को में 30 मार्च तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
आरोपियो का तरिका वारदात
उक्त गैंग के आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से अल्टो कार व बाईक लेकर खेतों में लगे विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ड्रील मशीन द्वारा छेद करके ऑयल करने की वारदात को अंजाम देते।