आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार सात करोड रूपये के सट्टा खिलाने हिसाब मिला।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना व साइबर थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ सयुक्त कार्यवाही करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से उनके द्वारा उपयोग मे लिये गये उपकरण 16 एन्ड्रायड मोबाईल फोन, एक लेपटोप, एक क्यूआर कोड स्केनर मशीन, सात रजिस्ट्रर, चैक बुक, एटीएम कार्ड को पुलिस ने जब्त किया है। जब्तशुदा रजिस्टर में सात करोड रूपये करीब सट्टा खिलाने हिसाब मिला हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि साइबर अपराधो पर नियत्रंण एवं ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपर विजन में रेल्वे स्टेशन कपासन के पास ऋषि बारेगामा उर्फ कालु पुत्र संतोष कुमार बारेगामा के घर पर दबिश दी गई तो ऋषि बारेगामा उर्फ कालु पुत्र संतोष कुमार बारेगामा व शौकिन पुत्र बालूराम जाट उम्र 21 साल निवासी जाशमा पुलिस थाना भूपालसागर जिला चित्तौडगढ़ द्वारा आईपीएल किकेट मैच पर बालमुकुन्द ईनाणी, जीवन वैष्णव, इकबाल टोपी की balaji01bb, bmwexch.com, b2c.bet APP कि मास्टर आई.डी से क्लांईट आईडी पासवर्ड बनाकर ग्राहको को आईडी पासवर्ड देकर स्वयं की क्लाइंट आईडी स्वयं के मोबाईल में इंन्टरनेट ब्राउजर व ऐप पर चलाकर लाईव मैचों मे सट्टा खिलाते हुये मिलें। जिनके पास उपकरण 16 एन्ड्रायड मोबाईल फोन, एक लेपटोप, एक क्यू आर कोड स्कैनर मशीन, सात रजिस्ट्रर, 3 चैक बुक, 4 ए.टी.एम कार्ड जब्त किये जाकर दोनो को गिरफ्तार किया गया। सात रजिस्ट्ररो को चैक किया तो उनके द्वारा 7 करोड रूपये के सट्टा खिलाने हिसाब मिला है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।
ऑनलाईन सट्टा के मास्टर माईन्ड
बालमुंकद इनाणी उर्फ बुद्धिप्रकाश निवासी कपासन, जीवन वैष्णव निवासी कपासन व इकबाल उर्फ इकबाल टोपी निवासी कपासन।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः
थानाधिकारी थाना कपासन रतन सिंह पु.नि., कानि. सुशील, कैलाश, बलराम, नीरज, रीन्कू, राजेन्द्र एवं साइबर थाने के हैड कानि. ललीता, रामनिवास, महेन्द्र व स्वाती।
उक्त कार्यावाही मे साइबर थाने के कानि. रामनिवास व महेन्द्र की विशेष भूमिका रही।
वैधानिक चेतवानीः
सुधीर जोशी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ़ द्वारा आमजन से अपील की जाती हैं कि वर्तमान मे चल रहे आई पीएल क्रिकेट मैचो पर लुभावने मैसेज, ऑनलाईन सट्टो से दुर रहें, स्वंय का बैंक खाता उपयोग हेतु दुसरो को नही देवें तथा किसी भी प्रकार की आनलाईन धोखाधडी होने पर तुरन्त हेल्प लाईन न 1930 पर कॉल करें।