Invalid slider ID or alias.

हरिद्वार जाने वाले मोक्षरथ का विशाल हिंदू सेना ने किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सालभर लावारिस व असहाय शवों के हिन्दू रीतिनीति से अंतिम संस्कार के पश्चात एकत्रित अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने मोक्षरथ से रवाना हुए।
शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद का विशाल हिन्दू सेना जिलाध्यक्ष किशनलाल ओड़ के नेतृत्व में स्वागत किया गया। 162 शवों की अस्थियों को लेकर शनिवार 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे सूचना केन्द्र से रवाना हुए मोक्षरथ के साथ गोपाल वेद का दुर्गेश ओड़, बबलु ओड़, गोविन्द ओड़, कमलेश ओड़, गोपाल ओड़, कन्हैया मेघवाल, पुष्कर सूत्रकार सहित कईं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Don`t copy text!