वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तोड़गढ़। निकटवर्ती गांव रिठोला में खेत पर इकट्ठे किये हुए गेहूं की चार बीघा कि फसल में आग लग गई जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है।
पीड़ित किसान रिठाला निवासी हीरालाल ओड ने बताया कि यह आग लगी नही जबकि सोची समझी साजिश के तहत लगाई आग है।
हीरा लाल ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हमे आशंका है कि दिनांक 29 मार्च को रात में करीब दो बजे के महेंद्र सिंह पिता हरिसिंह राजपूत निवासी रिठाला एवं बाबूलाल पिता हरिराम भील निवासी बड़ी खेड़ा बिजयपुर व उसके अन्य साथियों ने सोची समझी साजिश के तहत चार बीघा की फसल में आग लगाई है, क्योकि उनसे पहले झगड़ा हुआ है, ओर रंजिशवश उन्होंने ऐसा किया।
आग कि सूचना मिलने पर रात करीब 2.30 बजे हम सभी लोग खेत पर पहुंचे दमकल की गाड़ियों एवं आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक सारी फसल जलकर राख हो गई थी और हाथ में कुछ भी नहीं लगा इससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पशुओं के लिए चारा नष्ट हो गया है। प्रशासन से मांग कि है कि आर्थिक नुकसान की भरपाई किया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए।