वीरधरा न्युज।आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
राजसमंद। जिले के आमेट तहसील के सेलागुडा गांव में आज खेतों पर काम करें किसानों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिस पर करीब एक दर्जन किसान घायल हो गए।
बताया गया कि आज अमावस्या होने के चलते किसान अपने-अपने खेतों गेहूं की फसल काट रहे तभी पास ही तालाब में खड़े वृट वृक्ष पर मधुमक्खियां उड़ गई और खेतों में गेहूं की फसल काट रहे किसानों पर हमला कर दिया एकाएक हुए हमले से मौके पर अफरा तफरी मच गई। हमले में एक 6 वर्षीय मासूम पर भी हमला किया।जिससे वह भी घायल हो गया। आसपास काम कर करें किसानों ने तुरंत सभी को निजी वाहनों से आमेट चिकित्सालय पहुँचाया, जहां पर उपचार के बाद दो गंभीर घायलो को राजसमंद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि वारदात के दौरान पास ही खेतों में खड़े दो बैल भी मक्खियों की चपेट में आ गए जो भी गंभीर घायल हो गए। घायलों का फिलहाल चिकित्सालय में उपचार जारी है।