Invalid slider ID or alias.

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एंव जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय से आरम्भ होकर कोतवाली, क्रय विक्रय समिति, गंभीरी नदी पूलिया, सुभाष चौक तक किया गया हैं।
जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर ने बताया है कि राजस्थान सरकार निर्देशानुसार पुरे राज्य में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर फिट राजस्थान दौड का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य खिलाड़ीयों व आमजन को राजस्थान की महान विरासत व संस्कृती को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध रहे व राज्य के विकास व खुशहाली के लिए सकीय भागीदारी सुनिश्चत हो।
रन फोर फिट राजस्थान की शुरूआत के अवसर पर बाल अधिकारीता विभाग के सहायक निर्देशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने खिलाड़ीयों को राजस्थान दिवस की शपथ दिलायी व हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के जवानों व खेल विभाग के सेकड़ो खिलाड़ीयों ने भाग लिया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा व शिक्षा विभाग के शारिरीक शिक्षकों में व्या. शा.शि रेखा चौधरी, जगदीश खटीक, राहुल लोठ, कमल सिंह, भोपाल सिंह यशवन्त चावला, राजकुमार खटीक, माधव सिंह आदि ने सहयोग किया। नगर परिषद से विनोद कुमार गन्ना व रवि सोनी उपस्थित रहे। जिला खेल मुख्यालय के विजय सिंह झाला, जितेन्द्र नायक, योगेन्द्र सिंह राणावत, महावीर बंजारा, मोहित चौधरी, सुर्यवीर सिंह, अंजली बारेसा, अनिशा झाला उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के समापन पर सुभाष चौक पर राष्ट्रगान किया गया व सभी खिलाड़ीयों व आम लोगो को अल्पाहार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन व आभार पारस टैलर द्वारा किया गया।

Don`t copy text!