Invalid slider ID or alias.

5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम मंगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा 23 मार्च को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान जब्त 5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम को मंगवाने वाले पंजाब निवासी एक आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 23 मार्च को कोतवाली निम्बाहैडा थाने के कन्हैया लाल उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंन्दी के एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों के कब्जे शुदा बैग से 5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से मामले में अनुसंधान किया तो उन्होंने जब्त शुदा अवैध अफीम पंजाब के लुधियाणा जिले के सदर जगवारो थानांतर्गत सोहिन निवासी जगमोहन सिह उर्फ मोना चाचा पुत्र अवतार सिह को देने जाना बताया। जिस पर आरोपी जगमोहन सिह उर्फ मोना चाचा को डिटेन किया जाकर पुछताछ की जाकर नियमानुसार गिरफतार किया गया।

Don`t copy text!