वीरधरान्यूज़। भूपालसागर@ @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। सुरजपुरा, ढाणी, अनोपपुरा विधालयो मे सम्मानित शिक्षिका स्नेहलता के सेवानिवृत्ति अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।
पूर्व में सुरजपुरा ढाणी एवं अनोपपुरा में समारोह आयोजित किया गया, जहां स्नेहलता ने शिक्षा की समृद्धि हेतु ₹11,000/- सुरजपुरा विद्यालय और ₹11,000/- अनोपपुरा विद्यालय में भेंट किए। इसी प्रकार सेवानिवृत्ति विद्यालय ढाणी में 55000 विद्यालय निर्माण के लिए दिए यह उनकी उदारता और शिक्षा के प्रति उनके गहरे समर्पण को दर्शाता है।
समारोह में विद्यालय परिवार ने चाष्टा परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने उन्हें संबोधित किया और उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की। ग्रामीणों ने भी उन्हें आदरपूर्वक विदा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।