वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बुधवार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के गादोला में होटल मालिक पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने घटना के अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया हैं। होटल मालिक व आरोपी साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान कुछ कहासुनी होने पर आरोपी भगत मेघवाल ने होटल मालिक से सीने में गोली मार दी। होटल मालिक गंभीर अवस्था मे उदयपुर रेफर किया गया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बुधवार को गादोला मे फायरिंग होने की सुचना मिलने पर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के एएसआई विश्वजीत जाप्ते के साथ जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा पहुंचा, जहां पर घायल उदयलाल सैन ईलाजरत से मिला। पुलिस पूछताछ में गादोला निवासी 40 वर्षीय उदयलाल सैन पुत्र पृथ्वीराज सैन ने बताया कि उसकी होटल गादोला बांगरेडा रोड पर स्थित है, जिस पर बुधवार को सुबह करीबन 10 बजे के लगभग उसकी होटल पर वह और भगत मेघवाल पुत्र गोदुलाल मेघवाल दोनो शराब पी रहे थे। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। जिस पर भगत मेघवाल ने अपनी पेन्ट की अन्ट से लोडेड पिस्टल निकाल कर मेरे को दिखा कर उदयलाल को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे गोली उसके सीने पर लगी, भगत मेघवाल उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से पिस्टल लेकर फरार हो गया। वहां मौके पर मौजुद लोग उसे निम्बाहेडा हॉस्पीटल लेकर आये। जिसे उच्च स्तरीय ईलाज हेतु उदयपुर रेफर किया गया। रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास व अवैध फायर आर्म्स का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नवलराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के द्वारा किया गया।
प्रकरण में वांछित आरोपी भगत राम मेघवाल को तुरन्त पकडने हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा द्वारा जांच अधिकारी एएसआई नवलराम व पुलिस जाब्ता एएसआई विश्वजीत, हैडकानि हरविन्दर सिंह, कानि. विजय सिंह, विकास कुमार, मुकेश कुमार, गिर्राज प्रसाद व शंकर लाल द्वारा वांछित आरोपी की तलाश करते हुए सूचना पर गुरुवार को गांव गादोला से वांछित आरोपी भगतराम मेघवाल को डिटेंन कर पुछताछ के बाद मामले में गिरफतार किया गया। आरोपी से प्रकरण घटना के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।