वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
राजसमन्द। जिले के आमेट के मैत्री वीरा केंद्र द्वारा रिज़न -4 झोन कोर्डिनेटर वीर अरविन्द भरसरिया एवं वीरा कमला देवी भरसरिया के सजोड़े वार्षितप के उपलक्ष में तपस्वी का तप अनुमोदना एवं सम्मान किया। त्याग तपस्या से कर्मो की निर्जरा होती है। एवं व्यक्तित्व का तेज निखरता है। वर्षितप 13 माह और 13 दिन की लम्बी तपस्या होती है। ऐसी तपस्या दृढ मनोबल एवं संकल्प शक्ति से पूर्ण होती है। तपस्या करने वालो की अनुमोदना करने से स्वयं के कर्मो की निर्जरा होती भाव शुद्ध होते है।
इस अवसर पर अध्यक्ष वीरा मनीषा छाजेड, मंत्री वीरा मनिषा डांगी, वीरा सायर देवी पामेचा, वीरा अनीता छाजेड, वीरा निर्मला कोठारी, वीरा संतोष देवी हिरण, वीरा मंजू देवी हिरण, वीरा उमा हिरण, वीरा सुमिता चोरडिया इन वीराओ की उपस्थिति रही। सभी ने तपस्वी की खूब-खूब अनुमोदना की। देवगुरु धर्म के आशीर्वाद से इसी तरह तप के क्षेत्र में आगे से आगे गतिमान रहे। यह सूचना संस्था मीडिया प्रभारी पवन कच्छारा ने दी।