Invalid slider ID or alias.

राजसमन्द-मातृ सम्मेलन का आयोजन, 200 माताओं ने लिया भाग।

 

वीरधरा न्युज। आमेट @ श्री पवन वैष्णव राजसमंद।

आमेट। उपखंड पर आज नगर के ज्ञानोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आमेट में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्ष ममता सिंह, मुख्य अतिथि मधु शर्मा, विशिष्ट अतिथि संगीता शर्मा ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या ने समस्त मातृशक्ति को उपर्णा ओढ़ाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में 200 माताओं ने उमंग व उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक संगीत व राजस्थानी लोक नृत्य के साथ ही माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया। खेल में विजेता माताओं को विद्यालय प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया। ज्ञानोदय संस्थान के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने प्रस्तुत कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि माता बच्चों के लिए प्रथम गुरु और प्रेरणा स्रोत होती है। माताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा,संस्कार और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। बच्चों को अच्छी किताबें पढ़ना, देशभक्ति की कहानी सुनाने के लिए माताओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या ने मातृशक्ति का आभार प्रकट कर किया व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में करने का भरोसा दिया।

Don`t copy text!