Invalid slider ID or alias.

संत दिग्विजयराम जी बनेंगे घर वापसी कार्यक्रम के साक्षी।

 

वीरधरा न्यूज।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।

अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं रामस्नेही संप्रदाय के संत दिग्विजय राम जी के सानिध्य में 29 मांर्च 2025 को मुंबई नगर से 125 किमी दूरी पर पुंजेश्वर शिव मंदिर धुंधलवाडी पालघर की धरा म पर 250 परिवारों के 800 से ज्यादा सदस्य सनातन धर्म को पुनः अंगीकार करेंगे।
बबयह जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक वनबंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष लादू लाल सोनी ने बताया कि समाज के वंचित तबके आदिवासी बंधु प्रलोभन में कुछ वर्षोंपूर्व सनातन धर्म से विमुख हों गए थे, ये सभी वनवासी बंधु दिनांक 29 मार्च को संत दिग्विजय राम की पावन उपस्थिति में सनातन धर्म की दिशा प्राप्त करेंगे।
इस पुनीत अवसर पर इस्कॉन संस्था के संत दामोदर दास प्रभु स्थानिक संत मोहन महाराज स्थानिक सांसद हेमंत विष्णु सावरा विधायक हरिश्चंद्र भोये, पूर्व विधायक श्रीनिवास वनगा सहित मुंबई से कई गणमान्य उद्योगपति एवं समाज सेवी भग लेंगे।
वनबंधु ट्रस्ट की स्थापना बस्सी चित्तौड़गढ़ के मूल निवासी लादू लाल सोनी द्वारा अन्य समाज बंधुओ के साथ आदिवासी बंधुओ के उत्थान हेतु की गई।
संस्था आदिवासी सरल विवाह, शिक्षा, चिकित्सा आदिवासी रोजगार कौशल विकास एवं कई अन्य सेवा कार्यों में संलग्न है। यह संस्था अभी तक 12000 से ज्यादा सामूहिक शादियां करवा चुकी है।

Don`t copy text!