Invalid slider ID or alias.

अस्थियों को लेकर मोक्ष रथ कल होगा हरिद्वार रवाना

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में वर्ष पर्यन्त शिवसेना की और से लावारिस एवं असहाय लोगों की मृत्यु के पश्चात उनका विधिवत अंतिम संस्कार कर एकत्रित की गई अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर वहां मोक्ष दायिनी पवित्र गंगा नदी में विसर्जन करने के लिए मोक्ष रथ 29 मार्च को जिला मुख्यालय से रवाना होगा।
शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल वैद ने बताया कि पूरे जिले में करीब 162 अस्थियों को लेकर मोक्ष रथ 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे जिला मुख्यालय पर नेहरू बाजार स्थित इच्छापूर्ण त्रिनेत्र गणेश मंदिर सूचना केन्द्र के पास से समारोह पूर्वक रवाना होगा। उन्होंने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम भामाशाह एवं दानदाताओं के सहयोग से किया जा रहा है।
वैद ने बताया कि मोक्षरथ रवानगी से पूर्व सिटी मोक्षधाम में काल भैरव एवं अस्थियों की पूजा अर्चना के पश्चात अस्थि कलश को तैयार करके मोक्षधाम से दोपहर 1 बजे गाजे बाजों के साथ मोक्ष रथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोक्ष रथ रवानगी स्थल इच्छापूर्ण गणेश मंदिर दोपहर 2 बजे पहुचेगा जहां से आमंत्रित धर्माचार्यों एवं अतिथियों द्वारा उद्बोधन के पश्चात हरी झण्डी दिखाकर मोक्षरथ को हरिद्वार के लिए रवाना किया जायेगा।
शिव सेना के मीडिया प्रमुख कैलाश सोनी ने बताया कि मोक्षरथ रवानगी के अवसर पर हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चन्द्रभारती महाराज, महंत विनोद यति, विनोद कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनीत ढ़ीलीवाल, सिटी मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रितु भोजवानी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नवीन वार्डिया, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बंसतीलाल जैन, महामंत्री राधेश्याम आमेरिया, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हरमीतसिंह, आयुक्त नगर परिषद, वात्सल्य संस्थान पुष्कर नराणिया, अरबन बैंक के आईएम सेठिया, सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, समाज सेवी राजवीर सिंह जाड़ावत, कन्हैया लाल देवपुरा, आबकारी विभाग के पूर्व हेड इंचार्ज भंवर सिंह सेती, समाज सेवी भंवर सिंह, चित्तौड़ी आठम महोत्सव के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, पहलवान राकेश सोनी, पार्षद अनिल इनाणी, हरिश इनाणी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश इनाणी, राजेश इनाणी, समाज सेवी संजय शिशोदिया, मातेश्वरी सेना संस्था के अध्यक्ष सत्यनारायण विजय वर्गीय, भैरूलाल शर्मा, अनुराग जिन्दल, सर्वपंथ समादर मंच क अध्यक्ष सरदार जोगेन्द्र सिंह होड़ा आदि समाजसेवियों, धर्माचार्यों तथा विशिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना की और से सेवा का यह अनुठा कार्यक्रम वर्ष 2006 से किया जा रहा है जो आज भी अनवरत रूप से जारी है और आज तक करीब 6 हजार लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। अंतिम संस्कार के पश्चात एकत्रित अस्थियों को प्रतिवर्ष मोक्ष रथ से हरिद्वार लेजाकर वहां विधि विधान तथा मनोचारण के साथ पवित्र गंगा नदी में विसर्जित किया जा रहा है।

Don`t copy text!