Invalid slider ID or alias.

राजस्थान दिवस पर शपथ समारोह आयोजित अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राजस्थान को समृद्ध बनाने की शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। कलक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शपथ समारोह आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि हेतु समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस राजपत्रित अवकाश के रूप में मनाया जाएगा, इसी कारण शुक्रवार को पूर्व में ही शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!