Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सीबीएन ने मोटर साइकिल से 2.349 किलाग्राम अवैध अफीम बरामद कर, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय कोटा की ओर से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए के चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 मार्च 2025 को सीबीएन को एक ओर सफलता प्राप्त हुई है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल ने बताया की अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने गंगरार टोल गेट के आगे वाटर पार्क के सामने, चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग, तहसील-गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ पर 27.03.2025 को एक मोटरसाइकिल का पीछा कर सफलतापूर्वक रोका और कुल 2.349 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की एंव एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीबीएन को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रोड के माध्यम से राजस्थान के पंजीकरण वाले स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल का उपयोग करके अवैध अफीम की तस्करी करेगा। इसके पश्चात सीबीएन, चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी और उक्त वाहन की पहचान के बाद उक्त वाहन को सफलतापूर्वक रोक दिया और कुल 2.349 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। कानूनी औपचारिता पूरा करने के पश्चात बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है।

Don`t copy text!