Invalid slider ID or alias.

महाकुंभ में 30 श्रद्धालुओं की नहीं 37 की हुई मौत, 35 परिवारों को मिला 25-25 लाख रुपये का मुआवजा।

 

वीरधरा न्यूज।नई दिल्ली@ एजेंसी।

प्रयागराज।महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की नहीं बल्कि 37 की मौत हुई थी, इनमें 30 श्रद्धालुओं की मौत संगम नोज पर, जबकि 7 लोगों की मौत संगम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर हुई थी। इनमें से 35 मृतकों के आश्रितों के बैंक खातों में 25–25 लाख रुपये की मुआवजा राशि ट्रांसफर की जा चुकी है, वहीं हादसे में जान गंवाने वाले 2 श्रद्धालुओं की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण की ओर से महाकुंभ के बारे में आधिकारिक और प्रमाणिक जानकारी के लिए बनाए गए X हैंडल पर 26 मार्च को यह जानकारी साझा की गई।

Don`t copy text!