Invalid slider ID or alias.

आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान ने मनाया रंग तेरस का त्यौहार, हुआ भजन कीर्तन और प्रतियोगिताओं का आयोजन।

 

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ में रंग तेरस का ऐतिहासिक त्यौहार बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान ने शहर की ऋतुराज वाटिका में ठाकुर की श्री लालजी महाराज को पावना कर लखारा समाज के लोगों ने ठाकुर जी के सम्मुख एक दूसरे के  रंग, गुलाल लगाई और फूलों की होली खेलकर रंग तेरस का पर्व मनाया। लखारा समाज द्वारा रंग तेरस पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।

जिसमें समाज की महिलाए पुरुषों और बच्चो आदि ने होली के रंग तेरस पर भजन कीर्तन करते हुए  जमकर नृत्य किया। समाज द्वारा चेयर रेस, गुब्बारा रेस, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के लोगों ने चित्तौड़गढ़ की वर्षों पुरानी परंपरा खून की होली को निभाते हुए सामूहिक रूप से रंग तेरस पर होली खेलकर रंगोत्सव होली का पर्व मनाकर, इस प्रकार समाज के लोगों ने होली स्नेह मिलन का त्यौहार मनाया। जिसमें समाज की बहन- बेटियों सहित मध्यप्रदेश से आए अशोक लखारा, महेश लखारा, दिनेश लखारा और मुकेश लखारा आदि समाज के लोग भी शामिल हुए। जिनका संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल लखारा, महामंत्री मदन लाल लक्षकार , कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखारा, महासचिव दुर्गेश कुमार लक्षकार सहित आदर्श लखारा युवा संगठन, लालजी महाराज अल्प बचत समिति के पदाधिकारियों ने भगवा उपरना धारण करवा और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।  इस मौके पर जिले भर से लखारा समाज के लोग, युवा, महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह त्यौहार समाज में एक जुटता का प्रतीक माना जाता है। शाम को बैठक के बाद दाल बाटी चूरमा के विशेष स्नेहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान द्वारा रंग तेरस का पर्व मनाना एक अद्भुत पहल है जो समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देती है।चेयर रेस, गुब्बारा प्रतियोगिताएं और भजन कीर्तन जैसे आयोजनों का आयोजन करके, संस्थान ने समुदाय को एक साथ लाने और उन्हें रंग तेरस के महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया है।

इस तरह के आयोजन न केवल समाज में सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि वे समुदाय के बीच एकता और सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।

Don`t copy text!