वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले के गोपालनगर- मानपुरा के बीच स्थित एक कट्टा बनाने की फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई, आग लगने का कारण तो पता नही चला लेकिन, आग भीषण होने से 5 दमकलों को 2 घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी, वही लाखो का नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है इस फेक्ट्री में एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली कि यहाँ इतनी बड़ी फेक्ट्री होने के बावजूद बड़े हादसे से बचने के लिए आग बुझाने हेतु कोई व्यवस्था नही है, ऐसे में कभी भी बड़े हादसे या जनहानि की भी सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है।
बिना सेफ्टी इक्विपमेंट के ऐसी अन्य कई फैक्ट्रियां आबादी क्षेत्र में बेधड़क चल रही है, जिनकी कभी जांच भी नही कि जाती है, जिसपर प्रसासन को ध्यान देने कि आवश्यकता है।