Invalid slider ID or alias.

सिरोही-छः माह से डकैती के मामले में फरार एक ओर अपराधी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड।अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोङ रीको के नेतृत्व में गठित टीम ने डकैती के मामले में छः महिने से फरार एक मुल्जिम को पालनपुर से गिरफ्तार किया गया।

घटनाः
दिनांक 15-10-2024 को प्रार्थी मोहसिन खान निवासी सूरपगला ने थाने पर प्रकरण दर्ज किया कि दिनांक 14-10-2024 की शाम को मैं व मेरी पत्नी मेरे गैरेज पर काम कर मेरी स्कूटी से घर जा रहे थे तो सुरपगला के पास पहुंचे तो 8-10 लोग हथियारों से लेस मिले, जिन्होने हमारे को घेर लिया एवं मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए मेरी पत्नी से सोने की चैन, झूमके व 5000/- रूपये लूट लिये। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान पूर्व मुल्जिम जीगर भाई उर्फ जीगाबोरा, मुकेश, होनाराम व दिनेश को गिरफ्तार किये गये। प्रकरण की घटना में शामिल वांछित मुल्जिम भीमाभाई की तलाश हेतु अलग-अलग टीम भेजकर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। मगर मुल्जिम घटना के बाद अपना घर छोडकर गुजरात में जाकर अलग-अलग जगहों पर रहने लगा। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम भीमाभाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये गये, मगर मुल्जिम किसी स्थायी जगह पर नही रहकर अलग-अलग जगह बदलकर रहने लगा। मुल्जिम दिनेश लम्बे समय तक वांछित रहने से माननीय न्यायालय ने मुल्जिम को धारा 355 बीएनएसएस के तहत उदघोषित अपराधी घोषित कर स्थायी वारंट जारी किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास जारी रखते हुए आसूचना संकलित कर आज दिनांक 26-03-2025 को मुल्जिम भीमाभाई को अम्बाजी गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

Don`t copy text!