वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में समारोह आयोजित कर साईकिल वितरण की। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा सभापति अर्जुन लाल जिनगर थे। विशिष्ठ अतिथि भुपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निलोद प्रधानाचार्य बबली अग्रवाल ने की। बबली अग्रवाल ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय के गौरवशाली परीक्षा परिणाम एवं विद्यालय की समस्याओं के बारे में उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने क्षेत्र के विकास में कराए गए कार्यों एवं विद्यालय में प्रार्थना सभा हेतु 10 लाख की लागत से बनने वाले प्रार्थना सभा डोम की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर विधायक ने प्रधानाचार्य अग्रवाल का विद्यालय की उपलब्धियां हेतु अभिनंदन करते हुए सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को लीडर होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम में भुपालसागर के विकास अधिकारी, विद्यालय विकास समिति में विधायक प्रतिनिधि भगवती लाल मेनारिया, गोपी लाल, भेरु लाल, ओकार, नीमत मेनारिया, बालिका आकोला की प्रधानाचार्य बेला अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक भैरूलाल जाट ने किया। कार्यक्रम के अंत में चोरवडी प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मेनारिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।