Invalid slider ID or alias.

आकोला-खमनोरा पटवा समाज द्वारा रंग तेरस पर फागोत्सव एवं मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। खमनोरा पटवा समाज के रंग तेरस मिलन समारोह आयोजन हुआ। जिसमे लोगों ने सामुहिक मिलकर कर रंग तेरस हषौल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भटवाडा मोहल्ले में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर शिखर पर नई ध्वजा चढाई गई। मंदिर प्रागण में स्थित हनुमान मंदिर व शिव जी मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम में हुआ। खमनोरा पटवा समाज के द्वारा डीजे साउंड के साथ जूलूस निकाला गया। लोगो ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा बरसात हुई, साथ ही मंत्रोच्चार के बीच नई ध्वजा चढाई। इससें पुर्व नई ध्वजा को एक थाल मे सजा कर ढोल नगाडों के साथ पुरे कस्बा के स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा मे भगवान लक्ष्मीनाथ जी का बेवाण निकाल गया। इस शोभायात्रा में समाजजन के लोगो नाचते गाते चल रहे थे। वही जगह युवा डीजें साउण्ड पर राजस्थानी गीत बजाकर नृत्य करते नजर आए। इस दौरान कस्बा के मुख्य मार्ग से होता हुए। ठाठ बाट से शोभा यात्रा निकाली गई। वही पुनः खमनोरा पटवा वाटिका में समापन हुआ।

Don`t copy text!