Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर द्वारा छात्राओं को कराया व्यावसायिक शिक्षा भ्रमण।

 

वीरधरा न्युज। भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल।

भीलवाड़ा। शहर के उपनगरीय बस्ती पुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्राओ को इंडस्ट्रीज एरिया रीको में भ्रमण कराया गया।
प्रधानाचार्या उमा त्रिपाठी ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा क्षेत्र में कक्षा 9 में अध्यनरत छात्राओं को कौशल विकास हेतु इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अनुकूल फेब्रिक्स में धागे बनाने से लेकर कपड़ा बनाने तक की प्रक्रिया व कपड़े से रेडीमेड कपड़े बनाने तक के कार्य का दिखाया और समझाया गया। प्रशिक्षक सुनीता गदिया और कौशल मित्र राजेश शर्मा सहित व्यावसायिक शिक्षा अध्यनरत छात्राओ को प्रधानाचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर विजिट हेतु रवाना किया गया। छात्राओ ने अनुकूल फैब्रिक कारखाने में जाकर धागा व कपड़ा बनना देखा कैंटीन ऑफिस सेल्स आवक जावक शाखा भी दिखाई गई। कारखाना मालिक राजेश सिसोदिया और शिफ्ट इंचार्ज तुलसीराम समदानी ने सभी का अभिनंदन और स्वागत किया। अंत मे सभी छात्राओ ने धार्मिक स्थल क्यारे के हनुमानजी के दर्शन किये।

Don`t copy text!