वीरधरान्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानाखेडा के राजस्व गांव मालीखेडा, गुलाब पूरा, ओडा खेड़ा, सांवलिया खेडा चारो गांवों के वासिंदो ने सरपंच मंजू देवी रैगर के नेतृत्व मे माली खेडा गांव को ग्राम पंचायत बनाने के लिए विधायक अर्जुनलाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया की मालीखेडा गांव सन 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से बडा गांव है। इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आस पास के गांव को मिलाकर पुनर्गठन के दायरे मे आ रहा है। इसलिए मालीखेडा को ग्राम पंचायत बनाने के लिए विधायक जीनगर को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कैलाश रैगर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कालू राम माली, वार्ड पंच किशन माली, वार्ड पंच बद्री लाल गाडरी, शंकरलाल माली, राजमल माली, गणेश भील, रतन रैगर, जीतमल माली, कालू माली, बूथ अध्यक्ष बद्रीलाल माली, देवीलाल भोपाजी, लालूराम भील, हेमराज माली, गणेश गोस्वामी, सहित चारो गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।