Invalid slider ID or alias.

बिनोता-शोकाकुल परिवार के घर जाकर रंग तेरस पर्व मनाया।

 

वीरधरा न्यूज।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। कस्बे में गुरुवार को महिला, पुरुषों, नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा रंग तेरस पर्व एक दूसरे के गुलाल, रंग, लगाकर होली खेली गोपाल तिवारी हीरा लाल सोनी ने बताया कि सदर बाजार से जैन ब्राह्मण सोनी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में गैर निकली गई शोकाकुल परिवारों के यहां पहुंच कर शोक निवारण की रस्म अदा की।
गैर कार्यक्रम में शौकीन चपलोत दिनेश मुनेत शुभम भीमावत, भंवर सिंह शेखावत, कुशल बाफना दिनेश शर्मा दिनेश भारद्वाज मदन पाटीदार, नारायण पालीवाल रत्नेश, शीतल, हितेश, आशीष हार्दिक सहित सदस्यों की उपस्थिति में गैर निकल कर शोकाकुल परिवारों के घर शोक निवारण किया एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली खेली।

Don`t copy text!