वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।एस्ट्रल बॉन्डटाइड कंपनी द्वारा कारपेंटर ठेकेदारो के एस्ट्रल के उत्पाद उपयोग करने पर 2 लाख का बीमा किया गया।
कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र वैष्णव द्वारा बताया गया एस्ट्रल कम्पनी का उद्देश्य सभी ठेकदारो को बीमा का लाभ मिले, चित्तौरगढ़ के सभी ठेकेदारो ने एस्ट्रल बॉन्डटाइड कंपनी की इस पहल की सराहना की है और आभार जताया है।
साथ ही बांड टाइड की बहना स्कीम की भी खूब सराहना की है।