Invalid slider ID or alias.

भदेसर- रंगों का त्योहार रंगतेरस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ शैलेंद्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के सभी गांव में रंगों का त्यौहार रंग तेरस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया।
जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से बच्चों की टोलियां रंग लेकर निकलना प्रारंभ हो गई एवं 11 बजे के आसपास बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग महिलाएं बालिकाएं भी शामिल होती गई एवं रंगों का यह त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ रंग और गुलाल के साथ जमकर मनाया।
कस्बे के श्री राम मंदिर चौक कुम्हार मोहल्ला सदर बाजार पुलिस थाना बस स्टेशन माली मोहल्ला भेरुजी बस स्टेशन आदि स्थानों पर डीजे साउंड की व्यवस्था की गई थी एवं इन डीजे साउंड पर महिला पुरुष जमकर नाच रहे थे एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर रंगतेरस पर्व की बधाई दी।
रंगों का यह त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था रही

भदेसर मुख्यालय पर लिटिल भट्ट, चंदन सिंह, ललित खटीक एवं टीम के द्वारा महिलाओं के लिए स्पेशल होली की व्यवस्था की गई, जिसके तहत कस्बे के बीच में स्थित वन विभाग परिसर में महिलाओं के लिए होली खेलने की व्यवस्था की गई जिसमें पूरे कस्बे की 500 से अधिक महिलाओं ने शिरकत की एवं 3 घंटे तक डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए एक दूसरे को गुलाल रंग लगाई एवं होली का त्यौहार मनाया।
इस दौरान भदेसर पुलिस की विशेष व्यवस्था रही जिस पर केवल महिलाएं एवं आयोजक टीम के सदस्य ही अंदर पहुंच सके। महिलाओं ने इस व्यवस्था का जमकर लुफ्त उठाया एवं आयोजक टीम को इस आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। भदेसर कस्बे में इस तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें महिलाओं के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजक टीम के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही रंग गुलाल एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात महिलाओं के द्वारा आयोजित टीम का स्वागत भी किया गया।

Don`t copy text!