Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मोबाइल वैन को विधिक अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में संचालित विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर लोगों को विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी देगी। मोबाइल वैन को विकास नेहरा, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बौली (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) बौली द्वारा हरी झण्डी दिखाकर न्यायालय परिसर बौली से रवाना किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिवक्तागण, आमजन को बताया कि मोबाइल वैन का संचालन तीन दिन तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन पहले दिन 26 मार्च को तालुका न्यायालय परिसर, बौली से रवाना होकर अलूदा, कोडयाई, मामडोली, मिस्किनपुरा के रूट पर मोबाइल वैन का संचालन किया जाकर विधिक सेवा योजनाओं व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जायेगा। मोबाइल वैन द्वारा नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन, पोश एक्ट, बालविवाह रोकथाम एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे के माध्यम से अपने प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करवाने के संबंध में पोस्टर व पंपलेट्स का वितरण करेगी।

Don`t copy text!